संवाददता, सीवान. मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से जिले के ग्राम पंचायतों के मुखिया का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आंबेडकर भवन सभागार में आयोजित किया गया. जहां घोड़परास एवं जंगली सूअर के कृषि फसल की क्षति पहुंचाने पर चिंता व्यक्त करते हुए निजात के उपाय बताय गये.इसके तहत अब घोड़परास व जंगली सूअर को मारने व दफनाने के लिये 1250 रुपये मुखिया को दिये जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी गोपालगंज, जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार व मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे आत्मा के उप परियोजना निदेशक कालीकान्त चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मो० मुस्तफा अंसारी ने किया. उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि फसलों को होने वाली क्षति को देखते हुए घोड़परास एवं जंगली सूअरों के नियंत्रण हेतु यह पंचायत राज विभाग, वन विभाग एवं कृषि विभाग का समन्वित प्रयास है.जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि घोड़परास एवं जंगली सूअरों को सभी विभागों एवं मुखिया के सहयोग से मारा जायेगा और प्रत्येक घोड़परास एवं जंगली सूअर को मारने पर उसको दफनाने हेतु मुखिया को लगभग 1250 रूपये प्रदान किये जायेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि किसान सलाहकारों के माध्यम से कृषकों को इस कार्य हेतु सहयोग के लिए जागरूक किया जायेगा. मुखिया संघ अध्यक्ष अजय चौधरी द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी गोपालगंज से अनुरोध किया गया कि वन विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य में सहयोग हेतु अपने स्तर से पत्र जारी किया जाये. दरौंदा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के मुखिया मो. मंसूर अंसारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी से पूछा गया कि घोड़परास एवं जंगली सूअरों को मारने के बाद किस जगह उसे दफनाया जाये. कार्यक्रम के मध्य में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना पर परिचर्चा करते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट का अंकेक्षण करवा लें जिससे उन्हें भविष्य में परेशानियों का सामना ना करना पड़े. कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक तकनीकी प्रबंधक विपिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, किसान सलाहकार सतीश के साथ साथ धनौती पंचायत के विनय चौहान, बलेथा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार, राछोपाली पंचायत के मुखिया राजीव कुमार के साथ साथ विभिन्न प्रखण्डों के मुखिया व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है