सीवान में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण की लूट

जिले के जीबी नगर थाने के सानी बसंतपुर गांव के समीप गुरुवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया व आभूषण से भरा थैला व दुकान की चाबी लेकर फरार हो गये. जख्मी स्वर्ण व्यवसाय का नाम चंदन प्रसाद है, जो जब नगर थाने के सानी बसंतपुर निवासी राम जनम प्रसाद का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:28 PM

सीवान. जिले के जीबी नगर थाने के सानी बसंतपुर गांव के समीप गुरुवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया व आभूषण से भरा थैला व दुकान की चाबी लेकर फरार हो गये. जख्मी स्वर्ण व्यवसाय का नाम चंदन प्रसाद है, जो जब नगर थाने के सानी बसंतपुर निवासी राम जनम प्रसाद का पुत्र है. परिवार के लोगों ने बताया कि चंदन प्रसाद जगदीशपुर स्थित अपने आभूषण की दुकान कुशवाहा ज्वेलर्स को बंद कर बाइक से गांव लौट रहे थे. सानी बसंतपुर गांव के पहले सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाये अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पास पहुंचते ही चंदन प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने आभूषण से भरा थैला एवं दुकान की चाबी के साथ व्यवसायी का मोबाइल लेकर फरार हो गये. हालांकि इस दौरान अपराधियों का मोबाइल गिर गया. परिवार के लोगों ने बताया कि होश में आने पर चंदन प्रसाद ही बतायेंगे कि लूटे गये आभूषण की कीमत क्या है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. सूचना मिलते ही सांसद विजय लक्ष्मी देवी सदर अस्पताल पहुंचीं तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version