23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्डेन हत्याकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट नहर के समीप रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस मुठभेड़ में गोल्डेन हत्याकांड का आरोपी जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. वही उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.बताया जाता है कि ये सभी सलोनेपुर गांव के किसी व्यक्ति के हत्या के लिये तय की गयी सुपारी की धनराशि लेने के लिये पहुंचे थे.

संवाददाता,सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट नहर के समीप रविवार की मध्य रात्रि में पुलिस मुठभेड़ में गोल्डेन हत्याकांड का आरोपी जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी घायल हो गया. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. वही उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.बताया जाता है कि ये सभी सलोनेपुर गांव के किसी व्यक्ति के हत्या के लिये तय की गयी सुपारी की धनराशि लेने के लिये पहुंचे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि टेढी घाट नहर के समीप जीन बाबा स्थान के पास कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं.जिसके बाद हुसैनगंज पुलिस , एसओजी-7 और एसटीएफ की टीम टेढी घाट नहर के समीप एकत्रित हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी,शेख मुन्ना,अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अनिल साह और दया शंकर साह शामिल हैं. पूछताछ में जितेन्द्र उर्फ जिम्मी ने बताया कि अनिल कुमार साह, शेख मुन्ना के माध्यम से जमीन विवाद के कारण सलोनेपुर के एक व्यक्ति के हत्या के लिए एक लाख रूपये की सुपारी देने के बात पर बुलाये थे. तभी पुलिस को आता देख सामने की झाड़ी में पिस्टल छुपा कर रख दिये. पूछताछ के क्रम में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव को लेकर छुपाये गये पिस्टल की बरामदगी के लिए बताये हुए स्थान पर पहुंची. तभी गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी सिपाही के हाथ से हथकड़ी के रस्सा को झटका देकर भागने का प्रयास किया गया एवं झाड़ी में छुपाकर रखे गये पिस्टल से जिम्मी द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. जहां पुलिस द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ में गोली फायर किया गया, जो जितेन्द्र यादव उर्फ जिम्मी के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. तलाशी के दौरान स्मैक बरामद इधर गिरफ्तार अपराधियों की जब पुलिस ने तलाशी लिया तब जितेन्द्र कुमार यादव के पास से 79 पुड़िया स्मैक एवं 2 मोबाइल, शेख मुन्ना के पास से 12,500 रुपये एक मोबाइल एवं दयाशंकर के पास से एक मोबाईल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया.जिसे पुलिस जप्त कर ली. गोल्डेन हत्याकांड का शूटर हैं जिम्मी बताते चलें कि बीते 19 जून की दोपहर बैकुंठ बीएड कॉलेज से अपनी बहन को छोड़ कर वापस सीवान आ रहा न्यायालय कर्मी सह महादेवा निवासी राकेश उर्फ गोल्डन की हत्या छोटपुर के समीप गोली मारकर कर दी गयी थी.जिसमे जितेंद्र उर्फ जिम्मी ने शूटर का काम किया था.जो फरार था.मुफस्सिल पुलिस को उसकी तलाश थी.जहां मुठभेड़ में उसे गोली लग गयी. किसकी होने वाली थी हत्या इधर लोग अब यह जानने की कोशिश कर रहे हैं की आखिर जितेंद्र उर्फ जिम्मी किसकी हत्या करने का सुपारी लेने पहुंचा था.क्योंकि पूछताछ में उसने पुलिस को बताया हैं कि जमीनी विवाद के कारण सलोनेपुर के एक व्यक्ति के हत्या के लिए एक लाख रूपये की सुपारी लेने के लिए आया था. कौन है वह ब्यक्ति जो अपराधियों के निशाने पर है. पुलिस उस संबंध में भी पूछताछ कर रही हैं. जितेंद्र पर हैं छह मामले दर्ज बताया जाता है कि जितेंद्र उर्फ जिम्मी पर मुफस्सिल थाना में तीन और हुसैनगंज थाना में तीन यानी छह मामले दर्ज हैं. यह सभी मामले हत्या ,आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले हैं.जहां जिम्मी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. किसके हथियार से चली गोली इधर जिम्मी ने छुपाए अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया.जहां पुलिस ने भी जबाब देही में जिम्मी पर फायर की.हालांकि जिम्मी को जो गोली पैर में लगी हैं वह किसने मारी हैं. क्योंकि बन्द जुबान यह भी चर्चा है कि गोली विभाग के बड़े अधिकारी ने मारी हैं. बोले एसपी एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. जिसके इलाज चल रही है. वही अन्य की गिरफ्तारी भी की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें