आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए 18 से चलेगा अभियान
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की . बैठक में जानकारी दी गयी की जिले में कुल 26 लाख 32 हजार 625 लाभार्थियों की संख्या है. जिनमें 12 लाख 30 हजार 907 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है. शेष बचे हुए लगभग 14 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.
संवाददाता, सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की . बैठक में जानकारी दी गयी की जिले में कुल 26 लाख 32 हजार 625 लाभार्थियों की संख्या है. जिनमें 12 लाख 30 हजार 907 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है. शेष बचे हुए लगभग 14 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिला पदाधिकारी ने बैठक के जरिए लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि इस अवसर का वे लाभ उठावें. आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु 18 से 31 जुलाई तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान अथवा नजदीकी आरटीपीएस काउंटर अथवा पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर अपना तथा अपने पूरे परिवार का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवावें और इससे लाभान्वित हों. विदित हो कि 18 से 31 जुलाई तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु इस विशेष अभियान में निर्धारित स्थलों पर ऑपरेटर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है