गोलीबारी मामले में चार लोग गिरफ्तार

महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ पर ठेला लगाने को लेकर 29 दिसंबर को हुए विवाद में दो मुहल्लों के लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. बात इतनी बढ़ी कि शरारती तत्वों ने नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा मोहल्ले में पहुंचकर करीब सात से आठ राउंड फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से दो लोग व मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:45 PM

संवाददाता सीवान: महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ पर ठेला लगाने को लेकर 29 दिसंबर को हुए विवाद में दो मुहल्लों के लोगों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई थी. बात इतनी बढ़ी कि शरारती तत्वों ने नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा मोहल्ले में पहुंचकर करीब सात से आठ राउंड फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से दो लोग व मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी हुई है. एक पक्ष ने चार को नामजद किया है जबकि दूसरे पक्ष से दस को लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया.वहीं अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी हुई है.इसमें चार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा निवासी परवेज़, सरफराज, मोहम्मद राजा व महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया निवासी मोहम्मद शाहिद है. चारों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है. शारिक अली ने चार नामजद व 15 अज्ञात पर करायी प्राथमिकी महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया निवासी शारिक अली ने प्राथमिकी में बताया कि 29 दिसंबर की दोपहर अस्पताल रोड में किसी काम से गया था. नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा निवासी परवेज अली, मोहम्मद सरफराज, मो राज व जानु वार्ड पार्षद एवं 15 अज्ञात लोग अपने हाथ में डंडा व पिस्टल लेकर आ रहे थे. हमसे पूछे की तुम चकिया के हो इसपर सभी मारने लगे. परवेज अली अपने पास से पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया. परवेज ने दस नामजद पर कराया प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड निवासी परवेज अली ने अपने प्राथमिकी में बताया कि 29 दिसंबर को मैं अपने मोहल्ला में था. तभी महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया निवासी मो. खालिद, मो. रेहान अली, अशफाक अली, वसीम, अलतफस, मो. शाहिद, टुकनी उर्फ साहिल, शारिक, मो. नसीम व समीम के पूर्व में विवाद को समझौता को लेकर आए थे.जिसे लोगों ने मामले को शांत कर दिया.फिर करीब साढ़े एक बजे सभी व्यक्ति फल का ठेला जो कि सड़क पर लगा था उसे पलट दिया.मो. खालीद अपने हाथ में पिस्टल से मेरे ऊपर फायर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version