गोलीबारी व पथराव में आधा दर्जन लोग जख्मी
रविवार को लगभग 11.30 बजे नगर थाने के नया बाजार पोखरा मोहल्ले में 50-60 की संख्या में हथियार,लाठी,डंडे एवं हॉकी स्टिक लेकर हमलावर दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग एवं पथराव करने लगने.अचानक फायरिंग एवं पथराव होने से नया बाजार पोखरा मोहल्ले सहित अस्पताल रोड में अफरातफरी मच गयी. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गोलीबारी एवं पथराव में जख्मी हो गये.
संवाददाता सीवान.रविवार लगभग 11.30 बजे नगर थाने के नया बाजार पोखरा मोहल्ले में 50-60 की संख्या में हथियार,लाठी,डंडे एवं हॉकी स्टिक लेकर हमलावर दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग एवं पथराव करने लगने.अचानक फायरिंग एवं पथराव होने से नया बाजार पोखरा मोहल्ले सहित अस्पताल रोड में अफरातफरी मच गयी. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गोलीबारी एवं पथराव में जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी नगर थाने के नया बाजार पोखरा निवासी शारिक अली, आसिफ हसरत, मोहम्मद सरफराज,मोहम्मद निजाम एवं परवेज, मोहम्मद राज एवं महादेवा थाने के चकिया निवासी अदनान को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.बताया जाता है जख्मी शारिक सहित दो व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हैं. घटना की सूचना मिलते ही महादेवा थाने के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया.घटना के संबंध में वार्ड पार्षद सादिक हुसैन ने बताया कि मेरे मोहल्ले का एक लड़का फैसल चकिया मोहल्ले के मोड़ के समीप दुकान लगाता है.रविवार की सुबह चकिया मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा उसकी दुकान ने तोड़फोड़ कर उसके साथ मारपीट की.उन्होंने बताया कि इस मामले में महादेवा थाने में एफआइआर दर्ज करने गए हैं थे .इसी बीच चकिया गांव के लगभग 50-60 की संख्या में लोग हमारे घर पहुंचे तथा घर पर अंधाधुंध फायरिंग एवं पथराव किया.उन्होंने बताया कि हमलावरों ने 6 से 7 गोली चलाई एवं जमकर पथराव किया.इस घटना में दो लोग गोली लगने एवं चार से अधिक लोग पथराव में जख्मी हुए है.उन्होंने यह स्वीकार किया कि लगभग दो सप्ताह से नया बाजार पोखरा एवं चकिया मोहल्ले के लोगों के बीच बच्चों के बीच झगड़ों को लेकर विवाद चल रहा है.नगर थाने की पुलिस ने इस मामलें में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा घटना के संबंध में आवेदन मिलने पर एफआइआर किया जाएगा. घटना के बाद मोहल्ले के लोग आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है