आग से 40 लाख का सामान जल कर हुआ राख

संवाददाता. सीवान.बुधवार को जिले में दो स्थानों पर लगी भीषण आग में डेढ़ लाख नदी व दो दर्जन से अधिक पशु समेत तकरीबन चालीस लाख का सामान जल कर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:24 PM

संवाददाता. सीवान.बुधवार को जिले में दो स्थानों पर लगी भीषण आग में डेढ़ लाख नदी व दो दर्जन से अधिक पशु समेत तकरीबन चालीस लाख का सामान जल कर राख हो गया.नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर व बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरी में लगी आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को घंटों मशक्क्त करनी पड़ी. इस घटना के बाद से दर्जन भर परिवार बेघर हो गये है. जिले में पहली घटना नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सुबह नौ बजे शॉर्ट सर्किट से हुई. सबसे पहले रामशरण बीन के झोपड़ी में आग लग गई. इसके बाद बांस के कोठ सहित अन्य झोपड़ियों में आग फैल गयी. रामशरण बिन ने बताया कि उनकी चार बकरियां, दो भैंस, एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल,10 क्विंटल गेहूं तथा दो झोपड़ी जलकर राख हो गयी.इसके अलावा मैनेजर बिन की दो साइकिलें, एक बैलगाड़ी, 6 बोरी गेहूं व अन्य सामान, रामनाथ बिन का नगद डेढ़ लाख रुपये, 18 बकरियां, 15 बोरी गेहूं, 5 क्विंटल आलू, कपड़ा, आभूषण समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया. रामनाथ बिन के घर बेटी की शादी को लेकर ये सामान रखे गये थे. इनके बगल में मौजूद महात्मा भगत की एक झोपड़ी, अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जल गया. घटना सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने पंपसेट आदि चलाकर आग पर काबू पा लिया था. उधर बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरी कुम्हार टोली में हुई अगलगी में दर्जनभर घर सहित 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस घटना में चंद्रिका पंडित की झोपड़ी, चार बकरियां, पांच हजार रुपये नगद समेत अन्य सामान ,दल्लू पंडित का झोपड़ी, गाय, बछड़ा, आठ बोरा गेहूं , जलेश्वर पंडित का पलानी, बांस की दो कोठी, भूसा जला है. सुरेंद्र पंडित का घर,सात बोरा गेहूं, चार बोरा धान,बिछावन, गणेश पंडित का घर, चौकी,बिछावन व दो बांस की कोठी के अलावा श्रीराम सिंह, बसंत पंडित, तारकेश्वर पांडे की रिहायसी झोपड़ी जलकर राख हो गयी है. संतोष पांडेय व लखन पंडित का भी आग में अनाज व अन्य सामान जले हैं. आग की घटनाओं की सूचना मिलने पर आपदा विभाग के अधिकारियों ने मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version