गोरेयाकोठी में 21 मई को आयेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:19 PM

सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित है.पीएम नरेंद्र मोदी इस जनसभा से महराजगंज सहित सीवान व गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी संवाद करेंगे और एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे. आज्ञा की जनसभा में तीनों लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों सहित तीनों क्षेत्र के जनता को भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर स्थल निरीक्षण सहित अन्य तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. मंगलवार की संध्या महाराजगंज के एसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन आज्ञा पहुंचे और प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मंच से लेकर सीटिंग अरेंजमेंट सहित बैरेकेटिंग ,पार्किंग स्थल आदि की विशेष व्यवस्था होगी. साथ ही हेलीपैड के निर्माण और वहां से सभा स्थल तक पहुंच पथ की व्यवस्था की जायेगी. प्रधानमंत्री के सुरक्षा जिम्मेवारी संभाल रही एसपीजी टीम के भी शीघ्र ही यहां पहुंचने की संभावना है. उसके निर्देशन में ही सारी व्यवस्था की जायेगी. तैयारियों में जुटे प्रत्याशी और पार्टी महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 मई को होने वाले जनसभा को लेकर सीवान, गोपालगंज व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार तैयारी में जूट गये हैं. एनडीए नेताओं का मानना है कि सभा स्थल पर बड़ी संख्या में जनता की पहुंचने की संभावना है. यहां पर तीन हेलीपैड, एसपीजी की रहने की व्यवस्था, मंच ,सभा स्थल पर पंडाल आदि का निर्माण कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version