सीवान: गोरेयाकोठी प्रखंड में 19 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है़ चुनाव को लेकर 66 मतदान केंद्र बने है़ जहां पर 41 हजार 171 मतदाता वोट करेंगे. नामांकन तीन टेबल पर प्रखंड कार्यालय में होगा. इसके लिये तीन उप निर्वाचन पदाधिकारी भी बनाये गये है़ अध्यक्ष और कार्यकारिणी के पदों के लिए चुनाव के दौरान नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार के देख-रेख में तैयारियां चल रही है. बीडीओ ने सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण और भौतिक सत्यापन भी कर चुके है. बीडीओ ने बताया कि पहले चरण के लिए 11, 12 व 13 नवंबर को नामांकन दाखिल किये जायेंगे. जबकि 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा की तिथि रखी गई है. चुनाव चिन्ह का आवंटन 19 नवंबर को किया जायेगा. मतदान 26 नवंबर होगा. मतगणना मतदान के तुरंत बाद कर लिए जायेंगे. इसके लिये बसंतपुर स्थित सरकारी विद्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है.बीडीओ ने कहा कि चुनाव को देखते हुये कोषांगों का गठन भी कर लिया गया है. सभी अधिकारियों व कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गयी है़ मतदान के लिये समय सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक तय है़. चुनाव के दौरान पीठासीन व मतदान पदाधिकारी द्वारा पांच तरह के मतपत्र एक साथ दिये जायेंगे. कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है