विकास के नाम पर कृषि भूमि की भयंकर लूट कर रही सरकार
अखिल भारतीय किसान महासभा ने असांव बाजार में गुरुवार को किसान जन संवाद का कार्यक्रम किया
हसनपुरा/ आंदर. अखिल भारतीय किसान महासभा ने असांव बाजार में गुरुवार को किसान जन संवाद का कार्यक्रम किया. जन-संवाद की अध्यक्षता किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष शीतल पासवान ने की. जन-संवाद को सम्बोधित करते हुए सीवान के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि किसानों के लंबा संघर्ष के बाद भी आज भी सरकार ने मांगों को दरकिनार कर दिया है. खेती के लिए न पानी की व्यवस्था है, न ही समय पर खाद-बीज की व्यवस्था है. केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार भी कृषि भूमि अधिग्रहण कानून-2013 को धता बताते हुए विकास के नाम पर सरकारी-गैर सरकारी योजनाओं के लिए कृषि भूमि की भयंकर लूट कर रही है. चौतरफा संकट छाया हुआ है. मुख्य वक्ता एवं किसान महासभा के जिला अध्यक्ष जयनाथ यादव ने कहा किसानों के सवालों पर सरकार चुप हो जा रही है. वहीं, काॅर्पोरेट लूट के लिए योजनाएं ला रही हैं. कारपोरेट लूट के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा लाया गया है. कृषि क्षेत्र का निगमीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बिहार के बंद चीनी मिलों को पुनः चालू करने और किसान विरोधी काॅर्पोरेट समर्थक नीति को बंद करने का आह्वान किया. सभी किसानों और खेत मजदूरों के लिए प्रतिमाह दस हजार रुपया पेंशन योजना लागू किया करने की भी मांग उन्होंने की. प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, किसान महासभा के जिला सह सचिव पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव ने सभी किसानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, एमएसपी कर्ज से मुक्ती, सिंचाई के लिए संसाधनों की व्यवस्था, समय पर फसल मुआवजा, नलकूपों की मरम्मत, नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग की. जन संवाद में किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष उधव यादव, प्रेम राम, ललन यादव, पूर्व प्रमुख मीना देवी, रामउद्वार दूबे, रामबचन यादव, हरकेश यादव, हरेराम यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है