18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में लाएं तेजी: डीएम

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के स्थिति की समीक्षा की. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा इस योजना में कार्यरत तीनों एजेंसियों के प्रतिनिधि से उनके किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा एजेंसी के प्रतिनिधि को प्रथम फेज के अवशेष कार्य को इस महीने पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया.

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के स्थिति की समीक्षा की. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा इस योजना में कार्यरत तीनों एजेंसियों के प्रतिनिधि से उनके किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली तथा एजेंसी के प्रतिनिधि को प्रथम फेज के अवशेष कार्य को इस महीने पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. इसके पश्चात द्वितीय फेज का कार्य भी अविलंब प्रारंभ करें. ताकि लक्ष्य के अनुरूप योजना का कार्य पूर्ण हो सके. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी के साथ संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बताते चलें कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना पार्ट-2 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट प्रत्येक ग्राम पंचायतों के चार वार्डो में प्रति वार्ड 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान किया गया है. इसी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में अब तक कुल 6219 सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया जा चुका है, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आयोजित हो रहा राजस्व कैंप राजस्व कार्य से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हल्कावार राजस्व कैंप का आयोजन जिले में राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को किया जा रहा है. राजस्व कैंप में आधार सीडिंग, राजस्व लगान वसूली, एलपीसी, दाखिल-खारिज, इ-मापी, अभियान बसेरा अंतर्गत सर्वेक्षण, लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण, भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले, भूमि विवाद से संबंधित मामले, सरकारी भूमि को चिन्हित करना, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य विभागों द्वारा मांगी जा रही भूमि का प्रस्ताव तैयार कर भेजना, परिमार्जन एवं अन्य राजस्व कार्यों का निष्पादन शिविर लगाकर किया जा रहा है. 283 पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द होगा पूर्ण सभी ग्राम पंचायत में अपना पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जाना है. योजना के तहत जिला में कुल 283 ग्राम पंचायतों के 42 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो गया है. इन्हें ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित भी कर दिया गया है. 31 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है. शेष 210 ग्राम पंचायतों में से 132 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है. पांच ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. 17 ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन हेतु जमीन का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है. अंतिम रूप से शेष 56 ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया का कार्य प्रगति पर है. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें