23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

बड़हरिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को प्रखंड के दक्षिणी इलाके के उपभोक्ताओं ने शिवधारी मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.साथ ही,बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

संवाददाता,बड़हरिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को प्रखंड के दक्षिणी इलाके के उपभोक्ताओं ने शिवधारी मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.साथ ही,बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही ने क्षेत्र के लोगों को इस उमसभरी गर्मी में जीने के लिए मजबूर कर दिया है.उनका आरोप है कि 72–72 घंटे तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों की बिजली कंपनी के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से काफी नाराजगी है.नाराजगी जब चरम पर पहुंच गयी तो दर्जनों की संख्या में दुकानदार व ग्रामीण जामो फीडर से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतर गए व ठेले, बांस-बल्ला से सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण राजन पासवान ने बताया कि एक सप्ताह से नियमित रुप से बिजली नहीं आ रही है.जामो फीडर के जेइ पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया. वहीं उपभोक्ता इश्तेयाक अहमद का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी किसी उपभोक्ता से बात नहींं करते हैं. उनका काम उपभोक्ताओं को धमकाना व एफआइआर दर्ज करना रह गया है. वहीं उपभोक्ता हासिम अहमद ने बताया कि बिजली नहीं आने से छोटे–छोटे बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इस मौके पर राजन कुमार, हासिम अहमद,शहजाद नेता,इश्तेयाक अहमद , राजू कुमार, रविकांत कुमार,सुरेंद्र कुमार सहित अन्य उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें