ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने से रोका

मैरवा. थाना क्षेत्र के करजनिया में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कंपनी की टीम को ग्रामीणों ने रोकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण कर्मियों को मीटर के साथ वापस लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:15 PM

मैरवा. थाना क्षेत्र के करजनिया में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली कंपनी की टीम को ग्रामीणों ने रोकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण कर्मियों को मीटर के साथ वापस लौटना पड़ा. बुधवार को बिजली ंपनी के कर्मी स्मार्ट मीटर लेकर करजनिया गांव पहुंचे थे. जिसे देखते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की बात कह कर मना कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसडीओ नेहाल कुमार श्रीवास्तव और बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर लगाने के फायदे बताते हुए मीटर लगाने की अपील किया. मगर ग्रामीण स्मार्ट मीटर को लेकर काफी उग्र हो गये थे. पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा गांव गरीब मजदूरों का है. दिन भर मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करते है. स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल बढ़ जायेगा. कई प्रकार के चार्जेज देना पड़ेगा. पैसा नहीं होने पर अंधेरे में रहना पड़ेगा. क्योंकि स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करने पर ही बिजली मिलेंगी. लेकिन पुराने मीटर में ऐसी बात नहीं है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरे बिहार में लग रहा है. शहर के बाद गांवों में लगना शुरू हुआ. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि स्मार्ट मीटर में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो तुरंत मीटर को ठीक करवाया जायेगा. जरूरत से अधिक बिल आने पर उसे आन द स्पॉट सुधार किया जायेगा. इसके साथ ही स्मार्ट मीटर को लेकर प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर से बिजली के उपयोग का कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version