बहिष्कार की सूचना पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे अधिकारी
प्रखंड के हथौड़ी, परमानंदपुर व गोपालपुर गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना के बीच शनिवार को डीएम के निर्देश पर दरौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप, प्रखंड सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन, अंचलाधिकारी विद्या भूषण भारती एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सहित ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आदित्य कुमार, कनीय अभियंता मनीष चंद्र आर्य पहुंचकर तीनों गांवों के मतदाताओं से बातचीत किए.
दरौली. प्रखंड के हथौड़ी, परमानंदपुर व गोपालपुर गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार की सूचना के बीच शनिवार को डीएम के निर्देश पर दरौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप, प्रखंड सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन, अंचलाधिकारी विद्या भूषण भारती एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सहित ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता आदित्य कुमार, कनीय अभियंता मनीष चंद्र आर्य पहुंचकर तीनों गांवों के मतदाताओं से बातचीत किए. बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह विधानसभा के प्रभारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को जिला पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश को पढ़कर सुनाया गया. इसके बाद आश्वासन दिया कि शिकायत पर जिला पदाधिकारी स्वयं संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र शिकायत दूर करने का आदेश ग्रामीण कार्य विभाग को दिया है. बैठक में उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप ने मतदाताओं को बताया कि कृष्णपाली परमानंदपुर सड़क का मरम्मत कर्य तीन दिनों के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही गोपालपुर-दरौली बांध सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित औपचारिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आचार संहिता समाप्ति के उपरांत निर्माण कार्य निश्चित रूप से प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे. साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने गोपालपुर के हनुमान मंदिर पर इकट्ठे मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतदान करने के अधिकार और कर्तव्य से विमुक्त नहीं होने की अपील किये और मतदान के दौरान निश्चित रूप से बढ़-चढ़कर भाग लेने की भी अपील किया. बताते चलें कि प्रखंड के हथौड़ी, परमानंदपुर और गोपालपुर के मतदाताओं ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा था. जिसमें उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कई समस्या सहित विकास नहीं होने का जिक्र किया था. मौके पर ग्रामीण संतोष मिश्रा, हरिवंश राजभर, टुनटुन मिश्रा, विकास मिश्रा, त्रिभुवन सिंह, हरेंद्र मिश्रा, विद्या भूषण सिंह, सुरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह और बजरंगी सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है