टायर फटने से स्काॅर्पियो पलटी, दादा व पोती की मौत, चालक घायल
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बेलटारी गांव की समीप गुरुवार को रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो पलटने से दादा व पोती की मौत हो गयी, जबकि स्काॅर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा अन्य दो लोगों को भी चोटें आयी हैं. यह हादसा स्काॅर्पियो का टायर ब्लास्ट करने से हुआ.
सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के बेलटारी गांव की समीप गुरुवार को रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो पलटने से दादा व पोती की मौत हो गयी, जबकि स्काॅर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा अन्य दो लोगों को भी चोटें आयी हैं. यह हादसा स्काॅर्पियो का टायर ब्लास्ट करने से हुआ. हादसे के शिकार लोग यूपी के बलिया जिले से पतोहू को विदा कराकर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंचवार अपने गांव लौट रहे थे. मालूम हो कि रघुथानापुर थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी इनायत हुसैन यूपी के बलिया जिले के मनियर से अपनी पतोह की विदाई करा कर किराये की गाड़ी से अपने गांव पंजवार लौट रहे थे. इस दौरान असांव थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर बेलटारी गांव की समीप स्कॉर्पियो का अगला टायर ब्लास्ट कर गया. टायर फटते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया व स्काॅर्पियो सड़क के किनारे पेड़ से टकराते हुए खाई में गिर गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही 70 वर्षीय इनायत हुसैन व उनकी डेढ़ साल की पोती आलिया फिरोस्त की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो में सवार मृतक इनायत की 65 वर्षीया पत्नी नूरजहां खातून व आलिया की मां अंबिया फिरोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं इस दौरान 22 वर्षीय चालक सलमान खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका गोरखपुर में इलाज चल रहा है. उधर घायल नूरजहां खातून व अंबिया फिरोस्त को नजदीक के एक चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है