Loading election data...

गुठनी की युवती की नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नोएडा सेक्टर 13 इलाके के सरफाबाद में एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृत युवती गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री पंचायत के तड़का गांव निवासी रविंद्र यादव की पुत्री पूजा यादव (25) है. मृतका पूजा यादव के मायके वालों ने पति त्रिलोकी यादव पर दूसरे महिला से अवैध संबंध व ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:27 PM

गुठनी. नोएडा सेक्टर 13 इलाके के सरफाबाद में एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृत युवती गुठनी थाना क्षेत्र के पड़री पंचायत के तड़का गांव निवासी रविंद्र यादव की पुत्री पूजा यादव (25) है. मृतका पूजा यादव के मायके वालों ने पति त्रिलोकी यादव पर दूसरे महिला से अवैध संबंध व ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामला सोमवार के शाम की है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका की मां शीला देवी के अनुसार 09 मई 2022 को उनकी बेटी पूजा की शादी दरौली थाना क्षेत्र के लेजा निवासी सत्यदेव यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव से हुई थी. एक महीने बाद पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. 10 अगस्त को पूजा ने परिवार को फोन कर अपने पति की करतूत और दहेज के लिए परेशान किए जाने की बात कही थी. अगली सुबह वह मृत पाई गयी. पूजा के पड़ोस में रहने वाले उनके जानकार ने फोन कर उसकी मौत की खबर परिवार वालों को दी. मृतका के भाई की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 113 की पुलिस दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं मृतका के परिवार ने दरौली थाना को आवेदन देकर घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी का मांग किया है. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है कि मृतक के साथ क्या हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या थी या फिर आत्महत्या. मौत के बाद परिजनों के रूदन से माहौल हुआ गमगीन दरौली थाना क्षेत्र के लेजा गांव निवासी पूजा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद परिजनों में मायूसी छा गई. उसकी मां उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. जिसको संभालने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version