गुठनी में गेहूं के बीज की कमी से किसान परेशान

किसानों को समय से गेहूं एवं रबी फसल के बुआई के लिए सरकारी बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में पिछले चार दिनों से बीज उपलब्ध नहीं है और किसान मजबूरन बाजार से महंगे दामों में बीज खरीदने को मजबूर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:58 PM
an image

गुठनी. किसानों को समय से गेहूं एवं रबी फसल के बुआई के लिए सरकारी बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में पिछले चार दिनों से बीज उपलब्ध नहीं है और किसान मजबूरन बाजार से महंगे दामों में बीज खरीदने को मजबूर हैं.किसान बैकुंठ दुबे, शिव जी दीक्षित, नेबू लाल पटवा, प्रभात सिंह, संतोष पटेल आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि सरकारी बीज के इंतजार में किसान परेशान है. परंतु अभी तक प्रखंड कार्यालय में सरकारी स्तर पर गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं हो सका है. इस कारण 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीज खरीद कर खेत में बुआई किया जा रहा है जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 400 क्विंटल गेहूं का बीज आया था, जो करीब 250 किसानों में चार दिन पूर्व वितरित हो चुका है. उसके बाद से अभी तक बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है. किसान खरीद रहे है महंगे दामों पर बीज प्रखण्ड के कई जगहों पर खुलेआम किसानों को अधिक दामो पर बीज बेचा जा रहा है. सरकारी दाम पर दस वर्ष से कम अवधि तक का गेहूं का बीज 960 रुपये और दस वर्ष से अधिक अवधि तक का बीज 1160 रूपये प्रति बोरा में मिलता है. जबकि प्रखंड में 1800 से लेकर 2500 सौ रुपये गेहूं का बीज किसान खरीद रहे हैं. वही ग्रामीण इलाकों में किसान दुकानदारो से मनमानी दामो में बीज खरिदने पर मजबूर हैं.बीओ तारकेश्वर राम ने बताया कि गेंहू बीज उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र अधिकारियों को भेज दिया गया है. बहुत जल्द भंडार पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version