गुठनी नगर पंचायत को जलजमाव से मिलेगी निजात

नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार की दोपहर बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने किया. बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर द्वारा सभी पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:38 PM

गुठनी. नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार की दोपहर बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता ने किया. बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर द्वारा सभी पार्षदों से प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किया गया. जिसमें नाले की समस्या, सड़कों पर जल जमाव, आरटीपीएस काउंटर खोलने, सोख्ता निर्माण करने, नल जल योजना को चालू रखने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक शौचालय, ओपन जिम लगवाने, पार्क सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा हुई. जिस पर वार्ड पार्षदों ने अपने वार्डों से जुड़े समस्याओं पर भी सदन में चर्चा किया. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने उनको आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी प्रस्तावों पर जल्द काम शुरू किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि प्रस्ताव में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई. उनमें नाले की समस्या, सड़कों पर जल जमाव, आरटीपीएस काउंटर खोलने, सोख्ता निर्माण करने, नल जल योजना को चालू रखने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सार्वजनिक शौचालय, ओपन जिम लगवाने, पार्क का सौंदर्टीकरण शामिल है. मुख्य पार्षद ने कहा की मौजूद सभी वार्ड पार्षदों के साथ लेकर विकास की नयी गति प्रदान की जायेगी. बैठक में निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या कुमारी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मद्धेशिया, पीयारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, अमित कुमार, सुभावती देवी मौजुद थे. नगर पंचायत की बैठक में नाले की समस्या पर जोर नगर पंचायत की बैठक में ही सदन में वार्ड पार्षदों की संख्या अधिक दिखाई दिया. वही हर बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों को बोलते हुए देखा गया. इस दौरान अधिकतर पार्षदों ने भी अपने वार्डों के समस्याओं को सदन के पटल पर रखा. बैठक में नाले की समस्या, वार्डों के विकास, कचरा निस्तारण, डस्टबिन खरीदारी, स्ट्रीट लाइट और इससे जुड़े समस्याओं को भी मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version