गुठनी उप प्रमुख प्रभावती की चली गयी कुर्सी

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को उप प्रमुख प्रभावती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति की विशेष बैठक हुई. प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता व बीडीओ डॉ संजय कुमार और जिला योजना पदाधिकारी सह प्रेक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में हुई इस बैठक में उप प्रमुख प्रभावती देवी के विरोध में सात और पक्ष में पांच मत मिले. एक सदस्य अनुपस्थित रहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:11 PM

संवाददाता, गुठनी. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को उप प्रमुख प्रभावती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत समिति की विशेष बैठक हुई. प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह की अध्यक्षता व बीडीओ डॉ संजय कुमार और जिला योजना पदाधिकारी सह प्रेक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में हुई इस बैठक में उप प्रमुख प्रभावती देवी के विरोध में सात और पक्ष में पांच मत मिले. एक सदस्य अनुपस्थित रहीं. पंचायत समिति सदस्य संजय ठाकुर ने बताया कि जल्द उप प्रमुख का चुनाव होगा. विदित हो 14 सदस्यों वाली गुठनी पंचायत समिति में वर्तमान में कुल 13 सदस्य हैं. एक सदस्य सोहगरा पंचायत के डरैला क्षेत्र से निर्वाचित नीलम देवी ने शिक्षक पद पर चयन के बाद त्याग पत्र दे दिया है. वहीं अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रखंड उपप्रमुख ने कहा सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, एसमेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version