लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे में बुआ और भतीजे की मौत

नोएडा में लिफ्ट से गिरने से बुजुर्ग की माैत के बाद श्राद्धकर्म करने अपने गांव बड़हरिया प्रखंड के विशुनपुरा गांव आ रही उनकी पत्नी और साले के बेटे की मौत लखनऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में हो गयी. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:47 PM
an image

बड़हरिया (सीवान). नोएडा में लिफ्ट से गिरने से बुजुर्ग की माैत के बाद श्राद्धकर्म करने अपने गांव बड़हरिया प्रखंड के विशुनपुरा गांव आ रही उनकी पत्नी और साले के बेटे की मौत लखनऊ के पास रविवार को सड़क हादसे में हो गयी. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि नोएडा की किसी कंपनी में शनिवार को लिफ्ट से गिरने से विशुनपुरा के दीनानाथ सिंह (60 वर्ष) की मौत हो गयी. वह अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा के छतरपुर में रहते थे. परिजनों ने दीनानाथ सिंह का दाह संस्कार वहीं कर दिया और उनका श्राद्धकर्म करने के लिए पिकअप से अपने गांव आ रहे थे. पिकअप में दीनानाथ सिंह की पत्नी हीरामती देवी (कौशल्या देवी), पुत्र मुकेश सिंह उर्फ गांधीजी व राजन सिंह, दोनों की पत्नियां व बच्चे व जामो थाना क्षेत्र के चांदपुर के मुन्नू सिंह समेत 10 लोग सवार थे. पिकअप राजन सिंह ममेरा भाई मुन्नू कुमार चल रहा था. सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना के 149 किलोमीटर प्वाइंट के पास चालक को झपकी आने से पिकअप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया. इस घटना में हीरामती देवी व उनके भतीजे मुन्नू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गसे. घायलों को मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां रज्जो, रमांती, राजन कुमार व दीपक को डॉक्टरों ने कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version