हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान गयी जान

गुठनी मुख्य मार्ग पर केलहरुआ गांव के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव के भारतेंदु यादव उर्फ भोलू (18) वर्ष और सोनू कुशवाहा के रूप में हुई है. दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने पीएचसी पहुंचाया था. जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां भारतेंदु यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:15 PM

संवाददाता. गुठनी. मैरवा- गुठनी मुख्य मार्ग पर केलहरुआ गांव के समीप शनिवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव के भारतेंदु यादव उर्फ भोलू (18) वर्ष और सोनू कुशवाहा के रूप में हुई है. दोनों को गंभीर हालत में पुलिस ने पीएचसी पहुंचाया था. जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां भारतेंदु यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शव को लेकर परिजन रविवार की सुबह थाना परिसर पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में ट्रक, कार और दो बाइकों को जप्त किया गया है. अभी किसी भी पक्ष के तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version