थानेदार के सामने महिला ने मुखिया पर चप्पल से किया हमला

गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे मुफ्फसिल थाने में उस समय अफरातफरी मच गई जब थाने में अपने पति के साथ शिकायत करने पहुंची एक महिला ने चप्पल से अपने पंचायत के मुखिया पर हमला बोल दिया. वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव कर महिला एवं उसके पति सहित अन्य लोगों को थाना परिसर से बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:40 PM

संवाददाता,सीवान.गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे मुफ्फसिल थाने में उस समय अफरातफरी मच गई जब थाने में अपने पति के साथ शिकायत करने पहुंची एक महिला ने चप्पल से अपने पंचायत के मुखिया पर हमला बोल दिया. वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों ने बीच बचाव कर महिला एवं उसके पति सहित अन्य लोगों को थाना परिसर से बाहर निकला. महिला लालझरी देवी ने मीडिया कर्मियों से अपने पंचायत बरहन के मुखिया संतोष यादव पर आरोप लगाया कि मुखिया अपने एक आदमी नागेंद्र यादव से उसके पति अमित कुमार साह की कई बार पिटाई करा चुके हैं.महिला ने आरोप लगाया कि जब भी शिकायत करने थाने वह पति को लेकर आती है तो मुखिया अपने प्रभाव से एफआइआर नहीं होने देते. यह भी आरोप लगाया कि उसका आवास का आवंटन हो चुका है.मुखिया द्वारा इसके लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही है.पैसा नहीं देने पर प्रधानमंत्री आवास का आवंटन रद्द कराने की बात कही जाती है.इस संबंध में मुखिया संतोष यादव ने स्वीकार किया कि पंचायत के अमित कुमार साह एवं नागेंद्र यादव ने नशे में कई बार मारपीट किया.दोनों परिवार काफी गरीब है.परिवार मुकदमें में नहीं फंसे इसलिए हमने बीच बचाव कर मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया.उन्होंने बताया कि आवास सहायक प्रधानमंत्री आवास के संबंध में कागजात लेने के लिए लालझड़ी देवी के घर गये थे.लेकिन उनके द्वारा यह कहकर कागजात देने से इंकार कर दिया गया कि जब रामायण चौधरी राज होगा तो तब वे प्रधानमंत्री आवास लेंगी.हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही थानाध्यक्ष ने अमित कुमार साह को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में बुला लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version