सीवान. हुसैनगंज प्रखंड के हबीबनगर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन होने के बाद वहां ओपीडी सहित कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं और जांच उपलब्ध करायी जा रही है.जिला योजना समन्वयक इमामुल होदा ने बताया राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए प्रस्तावित कर विभाग को भेजा गया है. ताकि उपलब्ध संसाधनों को पहले से बेहतर बनाया जा सके. जल्द ही राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जायगा. सिविल सर्जन डॉ.श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा रहा है. नये भवन के बाद ओपीडी की संख्या में हुई बढ़ोतरी हबीबनगर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जनक नंदिनी ने बताया कि हबीबनगर और शहबाजपुर गांव की लगभग 10406 ग्रामीणों की बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी विभागीय स्तर पर सौंपी गई है.पहले तो एक छोटे से कमरे में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना बहुत मुश्किल होता था.लेकिन 20 सितंबर को नया भवन उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके बाद प्रतिदिन लगभग 30 के आसपास ओपीडी में मरीजों का उचित देखभाल किया जाता है. इसके अलावा उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों की जांच और समुचित उपचार किया जाता है. साथ ही प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) टेली कंसल्टेंसी, फाइलेरिया, कालाजार, टीबी जैसी बीमारियों का उपचार और उचित सलाह के साथ विशेष परिस्थितियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जाता है. समय—समय पर स्थानीय स्तर के विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विभिन्न बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग और बालिकाओं का एनीमिया जांच कर उचित दवाएं और सलाह देकर उनका देखभाल किया जाता है. हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित एचडब्ल्यूसी के अंतर्गत आने वाले हजारों ग्रामीणों को किसी भी तरह की संक्रमण या मौसमी बीमारी से निजात दिलाने के लिए समय रहते या उससे पहले अपने नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर उचित सलाह के बाद उपचार कराना होता है. स्वास्थ्य केंद्र पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर स्क्रीनिंग, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज की सुविधा मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है