22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस कर्मी

शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की एंबुलेंस सेवा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ठप कर दी गयी.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा की एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं है.

संवाददाता, सीवान. शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की एंबुलेंस सेवा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ठप कर दी गयी.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा की एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं है.वहीं एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया की हड़ताल पर जाने के पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी, एसपी,सिविल सर्जन,सदर अस्पताल के अधीक्षक,सभी प्रभारी मेडिकल ऑफिसर, एंबुलेंस संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल एवं एसीओ को सूचना दे दी है.एंबुलेंस कर्मियों का कहना है की जून से मानदेय एवं अप्रैल से अब तक का पीएफ और इएसआईसी का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया गया है.एंबुलेंस कर्मियों का कहना है की इस माह के बाद से एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल की का निविदा समाप्त हो रही है. निविदा समाप्त होने के बाद जिकिता हेल्थ केयर लिमिटेड 102 एंबुलेंस का संचालन करेगा.कर्मचारियों ने आरोप लगाया की बार-बार कम्पनी बदलने के कारण हमलोगों का मानदेय दिये बिना कई कंपनी भाग भाग गई है.अधिकारियों को दिए पत्र में एंबुलेंस कर्मियों ने कहा है की मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उनका परिवार एवं बच्चे भुखमरी के कगार पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें