अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये सरकारी एंबुलेंसकर्मी

सीवान.जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालक एवम इएमटी शुक्रवार की शाम चार बजे से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 9:12 PM

संवाददाता,सीवान.जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालक एवम इएमटी शुक्रवार की शाम चार बजे से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. .एंबुलेंसकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की पूर्व सूचना जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,सिविल सर्जन,सदर अस्पताल के अधीक्षक,सभी प्रभारी मेडिकल ऑफिसर,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं पीडीपीएल कंपनी के अधिकारियों को दे दी थी.लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कोई भी अधिकारी मामले को संज्ञान ने नहीं लिया. एंबुलेंसकर्मियों का कहना है कि उनके बकाये माह का मानदेय, पीएफ एवं इएसआइसी का भुगतान कर सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों का एक साथ नये कम्पनी में समायोजन 25 अक्टूबर की शाम चार बजे तक नहीं किया गया. एंबुलेंसकर्मियों ने बताया कि मांग पूरी करने की बात तो दूर कोई अधिकारी इस संबंध में बातचीत भी नहीं किया.एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि 30 सितंबर को हड़ताल के दौरान सिविल सर्जन एवं विधायक अमरजीत कुशवाहा के द्वारा मौखिक आश्वासन दिया कि मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर कर दिया जायेगा परंतु अभी तक कोई भुगतान देय नहीं हुआ.इनकी प्रमुख मांगों में श्रम अधिनियम के तहत नये कम्पनी में मानदेय दिया जाए एवं कार्य लिया जाए,सभी 102 एम्बुलेंस के कर्मचारी को प्रतिमाह कितना मानदेय दिया जायेगा को नियुक्ति पत्र में लिखित दिया जाए,पुराने कम्पनी से कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ पे स्लिप दिया जाए तथा सभी एंबुलेंसकर्मियों को नये कम्पनी में बीमा किया जाए मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version