हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से कारोबारी की मौत

एमएच नगर थाने के सरैंया पुल और जलालपुर पनिसरा गांव के बीच शनिवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय टायर व्यवसायी की झूलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बेतिया जिले के लालगढ़ मुफ्फसिल थाने के पांडेपुर गांव निवासी झून्ना महतो के रुप में की गई. वह विभिन्न बाजारों में घूमकर पुराना टायर खरीदता था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:21 PM

संवाददाता,हसनपुरा. एमएच नगर थाने के सरैंया पुल और जलालपुर पनिसरा गांव के बीच शनिवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय टायर व्यवसायी की झूलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बेतिया जिले के लालगढ़ मुफ्फसिल थाने के पांडेपुर गांव निवासी झून्ना महतो के रुप में की गई. वह विभिन्न बाजारों में घूमकर पुराना टायर खरीदता था. जानकारी के अनुसार मृतक टायर खरीदने के पश्चात सिसवन सीवान मुख्य मार्ग होते हुए अपने गांव लौट रहा था. तभी उक्त गांव के समीप पिकअप से एक टायर गिरने के पश्चात पिकअप के उपर चढ़कर रस्सी से सभी टायरों को बांध रहा था. तभी उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के चपेट में आकर बूरी तरह घायल हो गया. ड्राइवर इलाज के लिए हसनपुरा के निजी क्लिनिक ले गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तभी रास्ते में ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version