26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार से सटा ट्रैक्टर पर लदा डीजे, चालक की गयी जान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में पीड़िया विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर लदे डीजे के हाइटेंशन तार सट जाने से करेंट आ जाने से चालक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गायल हो गये. चालक 35 वर्षीय प्रकाश यादव सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर कला लंगड़ का रहनेवाला था.

संवाददाता,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में पीड़िया विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर लदे डीजे के हाइटेंशन तार सट जाने से करेंट आ जाने से चालक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गायल हो गये. चालक 35 वर्षीय प्रकाश यादव सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर कला लंगड़ का रहनेवाला था. घटना के संबंध में परिजन मुन्ना यादव ने बताया कि प्रकाश यादव सीवान में ही रहकर ट्रक चलाता था.मंगलवार की सुबह पीड़िया पर्व का विसर्जन था. उसके मालिक ने कहा कि प्रकाश ट्रैक्टर लेकर जाओ. लेकिन प्रकाश ने मना कर दिया . प्रकाश ट्रक का चालक था लेकिन जबरन मलिक ने उसे ट्रैक्टर लेकर जाने को कहा .जहां प्रकाश ट्रैक्टर लेकर जा रहा था और रास्ते में हाइटेंशन लचीला तार होने के कारण ट्रैक्टर पर लदा डीजे तार के चपेट में आ गया. जहां तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगो ने आनन फानन में तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान प्रकाश यादव की मौत हो गई .जबकि दो लोगों का इलाज किसी ने ही अस्पताल में चल रहा है .इधर मौत की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर प्रकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें