हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया नष्ट

जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी, सिकंदरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रोहित कुमार, विकास कुमार ने देसी शराब की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया वही तीन हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर शराब बनाने का उपकरण जब्त किया है. छापेमारी के दौरान सभी धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:36 PM

संवाददाता,तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी, सिकंदरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रोहित कुमार, विकास कुमार ने देसी शराब की दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया वही तीन हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर शराब बनाने का उपकरण जब्त किया है. छापेमारी के दौरान सभी धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये.

दो बाइकों में छुपाकर रखा गया 28 लीटर शराब बरामद

मैरवा. यूपी से मैरवा के रास्ते सीवान बाइक में छुपाकर भारी मात्रा में ले जा रहे शराब को पुलिस ने पकड़ लिया. धरनी छापर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों को देखकर दो बाइक पर सवार शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने बाइक की जांच किया तो एक बाइक में 85 पीस अंग्रेजी शराब के एट पीएम और दूसरे बाइक में 105 पीस एट पीएम शराब मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइक से 28 लीटर शराब बरामद हुआ है. पुलिस बाइक नंबर की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version