हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तीन डिग्री गिरा तापमान
जिले में मॉनसून एक्टिव हो गया . जिसके चलते शुक्रवार की देर शाम से ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मॉनसून एक्टिव होने की वजह से शनिवार की दोपहर जिले में हल्की बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक मॉनसून सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने जिले में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना भी जताई है.
सीवान: जिले में मॉनसून एक्टिव हो गया . जिसके चलते शुक्रवार की देर शाम से ही परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मॉनसून एक्टिव होने की वजह से शनिवार की दोपहर जिले में हल्की बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक मॉनसून सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने जिले में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना भी जताई है. शनिवार की सुबह में हल्की बारिश के बाद दोपहर में हल्की बारिश होने से सुबह का मौसम सुहाना बना रहा. दिन भर आसमान में काले काले बादल उमड़ते रहे और इसके बावजूद लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं जिले में बारिश की कमी की वजह से धान उत्पादक किसान चिंतित दिखाई पड़ रहे थे.किसानों को आसमान से राहत भरी बारिश का इंतजार है.वही मौसम विभाग की माने तो आगामी पांच दिनों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छये रहने के साथ हल्की भारी बारिश होने की संभावना है. इधर शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. दिन भर आसमान में काले बादलों का डेरा रहा शनिवार की सुबह गरज चमक के साथ हो रही छिटपुट बारिश से जिले के तापमान में पिछले 12 घंटे में 3 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा की कमी देखी जा रही है हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ते हुए 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा पहुंचा.जिससे लोग रात में भी गर्मी से बेचैन दिखे.अगले 24 से 48 घंटे में दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूरी तरह जिले में सक्रिय हो जाने का अनुमान है.जिसके बाद लोगों को बारिश के साथ-साथ तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेंटीग्रेड की कमी देखने को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है