15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमले के विरोध में काम से अलग रहे सहायक प्रबंधक

बिहार राज्य खाद्य निगम के सभी सहायक प्रबंधकों ने सोमवार को कटिहार जिला के एजीएम पर जानलेवा हमला के विरोध में कार्य से अलग रहे. इस दौरान बिहार राज्य खाद्य निगम कर्मचारी संघ के आवाहन पर गोदाम को बंद रखा गया. सभी ने जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.

सीवान. बिहार राज्य खाद्य निगम के सभी सहायक प्रबंधकों ने सोमवार को कटिहार जिला के एजीएम पर जानलेवा हमला के विरोध में कार्य से अलग रहे. इस दौरान बिहार राज्य खाद्य निगम कर्मचारी संघ के आवाहन पर गोदाम को बंद रखा गया. सभी ने जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की. एजीएम की आंदोलन के चलते पीडीएस दुकानों पर सात हजार क्विंटल के करीब खाद्यान्न आपूर्ति नहीं हुई. किसी भी गोदाम पर खाद्यान्न भी ट्रक से नहीं उतारा गया. कार्य बहिष्कार का असर पूरे जिले में देखने को मिला. गोदाम बंद रहने के कारण किसी भी सीएमआर गोदाम पर सीएमआर चावल भी नहीं प्राप्त किया गया. चावल लेकर ट्रक गोदाम पर पहुंचे थे लेकिन बंद रहने के कारण उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंदोलन के दौरान सरकार से सहायक प्रबंधकों को सुरक्षा देने को लेकर भी मांग किया गया. कार्य बहिष्कार कर रहे सहायक प्रबंधकों ने बताया कि कटिहार के एजीएम ज्योति शंकर पर एक ट्रक चालक ने खराब सीएमआर चावल नहीं लेने पर गोली मार दी थी. घटना के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. लगातार उन पर खराब चावल लेने का दबाव बनाया जा रहा था. वे बराबर उच्च गुणवत्ता के चावल लाने की बात कह रहे थे. कार्य से विरत रहने वालों में एजीएम विवेक रंजन, मोनिका कुमारी, गरिमा सिंह, रंजीत कुमार, आदित्य रंजन, मनोज कुमार काजी, अभिषेक कुमार, मजिद खान, आशुतोष कुमार, ऋषिकेश कुमार, भूपेंद्र कुमार गौतम, विकास राज, पंकज लाल, राजन कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, स्नेहलता कुमारी शामिल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें