अफजल अनवर, महाराजगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में महाराजगंज सीट के लिये मतदान होने हैं.इसको लेकर सभी प्रमुख दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है.इस बीच एक बार फिर विकास के एजेंडे मतदाताओं के बीच से गुम होते नजर आ रहे हैं व जाति के अंकगणित के आधार पर हार जीत के समीकरण बनने व बिगड़ने लगे हैं. महाराजगंज सीट के सोशल इंजीनियरिंग को समझने के लिए यहां के चुनावी इतिहास को पहले समझना जरूरी है.यहां अब तक हुए 18 लोकसभा चुनावों में 13 बार राजपूत जाति के सांसद रहे.जबकि चार बार भूमिहार व एक बार कायस्थ के पक्ष में चुनाव परिणाम रहा. 1957 में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महेंद्रनाथ सिंह चुनाव जीते. वहीं 1962 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कृष्णकांत सिंह ने जीत दर्ज की.इसके बाद 1967 के लोकसभा चुनाव में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुत्र मृत्युंजय प्रसाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते. इसके बाद पहली बार गैर कांग्रेसी दल के खाते में 1971 का चुनाव परिणाम रहा. रामदेव सिंह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव जीते. इसके बाद 1977 में एक बार फिर जनता पार्टी से रामदेव सिंह को विजय मिली. 1980 और 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ नन्हे ने जीत दर्ज किया. इसके बाद से 1989 से लेकर अब तक चुनाव परिणाम गैर कांग्रेसी उम्मीदवारों के हिस्से में ही गया. वर्ष 1989 के लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर जनता दल से चुनाव जीते. इस चुनाव में वे अपने गृह जिला बलिया से भी जीत हासिल किये थे.ऐसे में महाराजगंज सीट से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते हुए उपचुनाव में उन्हीं के पार्टी के रामबहादुर सिंह विजयी हुए. वर्ष 1991 के उपचुनाव में गिरजा देवी जनता दल से विजयी रही.इसके बाद एक बार फिर 1996 में रामबहादुर सिंह समाजवादी जनता पार्टी से जीत कर संसद पहुंचे.इसके बाद लगातार तीन बार सांसद बने रहने का रिकार्ड प्रभुनाथ सिंह ने बनाया.इन्होंने वर्ष 1998 में समता पार्टी से, वर्ष 1999 व वर्ष 2004 में समता पार्टी से जीत हासिल किये. इसके बाद 2009 का चुनाव राजद से उमाशंकर सिंह ने जीता. लोकसभा के वर्ष 2013 के हुए उपचुनाव में राजद से चुनाव जीत कर अब तक का सबसे अधिक महाराजगंज सीट से प्रतिनिधित्व करने का प्रभुनाथ सिंह ने रिकार्ड बनाया. वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावाें में लगातार जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भाजपा के टिकट से चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर वे भाग्य आजमा रहे हैं. 2019 के चुनाव में महाराजगंज का मतदान प्रतिशत रहा 53.80 महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के वर्ष 2019 के चुनाव में 53.80 प्रतिशत मतदान हुआ. भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 5,46,352 वोट हासिल करते हुए 2,30,772 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने राजद के रणधीर कुमार सिंह को हराया. जिन्हें 3,15,580 वोट मिले थे. इस तरह वोट शेयर 56.17 प्रतिशत रहा.जबकि रणधीर कुमार सिंह ने 3,15,580 वोट पाकर 32.44 प्रतिशत वोट शेयर रहा. इसके अलावा अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव बहुजन समाज पार्टी से 25,039 वोट पाकर 2.57 प्रतिशत वोट हासिल किये थे. उधर अब तक के चुनाव में सर्वाधिक जीत का वोट प्रतिशत चंद्रशेखर के नाम रहा है. वर्ष 1989 के चुनाव में 64 प्रतिशत वोट पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को व 28 प्रतिशत वोट कृष्ण प्रताप सिंह को मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है