हर हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय
. सावन की तीसरे सोमवारी पर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए अहले सुबह से ही मंदिरों मे कतार लग गयी. सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
संवाददाता सीवान. सावन की तीसरे सोमवारी पर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए अहले सुबह से ही मंदिरों मे कतार लग गयी. सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे. सुबह से दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का जत्था मंदिरों में पहुंचने लगा था. बुंदा बूंदी के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में किसी तरह की कमी नजर नहीं आयी. मंदिर का पट खुलते ही घंटा घड़ियाल और जयकारे गूंजने लगे. भक्तों ने शिवलिंग बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक किया. नगर के महादेवा रोड़ स्थित पंचमुखी शिवमंदिर, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर, जीरादेई प्रखंड अकोल्ही गांव स्थित अनंतनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजन के लिए लोगों की भीड़ काफी संख्या में रहीं. इस दौरान बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों के जत्था ने भी मंदिर में जलाभिषेक किया.सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था. हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. कहीं महादेव पूजा तो कहीं हुआ रूद्राभिषेक तीसरे सोमवारी पर शिवालयों में नियमित रूप से पूजा-अर्चना जारी रही .कहीं रुद्राभिषेक किया गया तो कही भजन कीर्तन तो कही रुद्री पूजा का आयोजन किया गया. पंडित कृष्ण कुमार झा के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. विशेष पूजा अर्चना को लेकर सभी शिवालयों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था देखी गई. प्रशासन सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सक्रिय नजर आये.प्रशासन द्वारा कमेटी से मिलकर भीड़ को भी नियंत्रित करते देखा गया. दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ को जल किया अर्पित संवाददाता ,सिसवन. प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ की नगरी मेहंदार मे सावन की तीसरी सोमवारी पर सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में अरघा के माध्यम से जलार्पण शुरु कर दिया.श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर रही . भीड़ को देखते हुए मेहंदार मेले की सभी प्वाइंटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की नियुक्ति की गई है.धाम गेरुआमयी कांवरियों के बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा था.सीओ पंकज कुमार चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल मंदिर प्रांगण स्थित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे.चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया था.इधर प्रखंड के घुरघाट स्थित शिव मंदिर, कचनार स्थित बौद्धनाथ मंदिर, भागर, सिसवन, बखरी, महानगर, सरहरा, नंदामुड़ा सहित मंदिरों पर भक्तों ने रुद्राभिषेक सहित विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की. वहीं कुछ भक्तों ने घर पर भी पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की पूजा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है