कटाव की जद में आया हरख टोला गांव, नदी में विलीन हुए घर, लोग पलायन करने को मजबूर
बेतिया : ठकराहा में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से ठकराहा प्रखंड की मोतीपुर पंचायत का हरख टोला गांव कटाव की जद में आ गया है. अब तक गांव के कई घर नदीं में विलीन हो गये हैं. इससे खौफजदा ग्रामीण गांव से पलायन कर रहे हैं.
बेतिया : ठकराहा में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से ठकराहा प्रखंड की मोतीपुर पंचायत का हरख टोला गांव कटाव की जद में आ गया है. अब तक गांव के कई घर नदीं में विलीन हो गये हैं. इससे खौफजदा ग्रामीण गांव से पलायन कर रहे हैं. फिलहाल पीपी तटबंध पर आश्रय लिये हुए हैं. वहीं कटाव के भय से लोग अपना मकान और फूस के घर को तोड़ रहे हैं. पसीने की कमाई को बचाने की जदोजहद में जुटे हैं.
तीन किलोमीटर दूर लौट गयी थी नदी
मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व गांव के समीप से एक सोती नुमा बंद नाला छोड़ कर नदी वहां से तीन किलोमीटर दूर लौट गयी थी. इस बार धारा मुड़ने से नदी दुबारा हरख टोला गांव के पास लौट आयी है. कटाव कर रही है.
सैकड़ों मवेशी बाढ़ में फंसे हैं
इससे हरख टोला गांव नदी के कटाव के जद में आ गया है. लोग अपनी जान माल को लेकर वहां से पलायन कर रहे हैं. अब तक सैकड़ों मवेशी बाढ़ में फंसे हैं. नदी की धारा तेज होने की वजह से उन्हें वहां से निकाल पाना मुश्किल है. कई पशुओं की बीमारी से मरने की सूचना है. एक तरफ बाढ़ और ऊपर से कटाव होने से स्थिति काफी भयावह बनी हुई है.
जनसहयोग से ग्रामीण कर रहे सड़क मरम्मत
ठकराहा. प्रखंड के मोतीपुर से उमाटोला तक जाने वाली सड़क बांसी नदी के बाढ़ से कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. बाढ़ का पानी हटने से उमा टोला गांव के लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए गांव के लोगों ने जनसहयोग से सड़क की मरम्मति कार्य शुरू कर दिया है. ताकि आवाजाही सुलभ हो सके.
posted by ashish jha