Hartalika Teej 2024: सीवान में हरतालिका तीज पर सुहागिनें 16 शृंगार करती हैं.इनमें इस बार कंगन, बिछिया और पायल की विशेष खनक होगी. कपड़ा दुकानदार, ज्वेलरी, परचून दुकानदारों की बिक्री परवान पर आ चुकी है. बाजार का मूड देखते हुए कहा जा सकता है कि फल और पूजा सामग्री की बिक्री भी आखिरी दिनों में तेज रहने की पूरी संभावना है. शहर से लेकर ग्रामीण बाजार तक के दुकानदारों में उत्साह दिख रहा है. तीज पर लगभग 40 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. तीज का पर्व छह सितंबर को मनाया जाएगा. जिसमें व्रती अपनी तैयारियों में जुटी हैं. आभूषण ब्यवसायी महेश कुमार ने बताया कि 24 कैरेट के आभूषण 73500 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट के 68000 रुपए प्रति 10 ग्राम आभूषण की बिक्री की जा रही है. महिलाएं अपनी पसंद के डिजायन पसंद कर खरीद रही हैं. जिले के प्रमुख जेवर प्रतिष्ठानों में सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है. अकेले सर्राफा बाजार ही 25 करोड़ से ऊपर रहने का अनुमान है.
क्रश फैब्रिक, लहरिया और हाफ एंड हाफ साड़ी बनीं पसंद
पिछले करीब एक पखवाड़े भर से तीज को लेकर शहर की मंडी की रौनक बढ़ी हुई.साड़ी की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ नजर आ रही है साधारण साड़ी की दुकानों के अलावा ब्रांडेड कंपनी वाली साड़ियों के शो रूम में भी चहल-पहल बढ़ी हुई है. कपड़ा कारोबारी सुरेन्द्र लाल, संतोष कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में फैब्रिक की तरह-तरह की साड़ियां बिक रही हैं. क्रश फैब्रिक, आबूधाई फैब्रिक, ब्रास ऑर्गेंजा, लहरिया, हाफ एंड हाफ, ओनेक्स, मौसम,एचओ, औरगेंजा, मीनो काजी, हैवी ब्लाउज वाली, घाट चोला,बंदिनी, गनी सिल्क, नेट वाली के साथ ही तरह-तरह की सिल्क साड़ियां बिक रही हैं.
साधारण के बाद डिजाइन वाली में क्रश फैब्रिक, घाट चोला, ब्रास औरगेंजा, ब्रास टिशू व हैवी ब्लाउज वाली सहित अन्य फैब्रिक वाली साड़ियों की अच्छी डिमांड है. इन नयी साड़ियों की कीमत दो हजार से लेकर 15 हजार रुपए के बीच तक है. इसके अलावा पहले जैसी बनारसी, कांजीवरम (हैंडवर्क), सिफोन, सिल्क, सिंथेटिक जार्जेट, साउथ कॉटन, तांत की साड़ियों की भी मांग है.इनकी बिक्री परवान पर रहने के कारण साड़ी बाजार के 10 करोड़ से ऊपर का रहने का अनुमान है.
Also Read: Siwan News: सीवान में अपराधियों ने गोलियों से युवक को भूना, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत
शृंगार प्रसाधन दुकानों पर हो रही ग्राहकों की भीड़
खरीदारी को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ शृंगार प्रसाधन की दुकानों पर नजर आ रही है. दुकानदार जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न बनावट की लाल चूड़ी, अलता, बिंदी, मेहंदी सहित क्रीम पाउडर की बिक्री जम कर हो रही है. इस बार लहठी और राजस्थानी कंगन की मांग भी अधिक है, जिसका सेट चूड़ी के साथ लगाया जा रहा है. बाजार में 150 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के कामदार आर्टिफिशियल कंगन व लहठी बाजार में मिल रही है.