हथौड़ा में हर तरफ सन्नाटा व खौफ का है मंजर

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी मेले के जुलूस के दौरान पथराव व आगजनी के बाद चौथे दिन सोमवार को हर तरफ सन्नाटा व गश्त करते पुलिस के जवान नजर आयी, पुलिस की कार्रवाई का डर गांव के हर चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रही है.घटना के चौथे दिन सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हथौड़ा से लेकर बड़का टोला तक पदाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस समूह में कैंप कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:46 PM

संवाददाता, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में महावीरी मेले के जुलूस के दौरान पथराव व आगजनी के बाद चौथे दिन सोमवार को हर तरफ सन्नाटा व गश्त करते पुलिस के जवान नजर आयी, पुलिस की कार्रवाई का डर गांव के हर चेहरे पर साफ दिखाई पड़ रही है.घटना के चौथे दिन सोमवार को भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हथौड़ा से लेकर बड़का टोला तक पदाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस समूह में कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि माहौल शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. वरीय पदाधिकारी भी स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के द्वारा की गई 43 नामजद और 150 अज्ञात पर प्राथमिकी के बाद अब पूरे क्षेत्र के घरों का दरवाजा बंद नजर आ रहा हैं.वही पुलिस कार्रवाई को देख सभी लोग घर छोड़ फरार चल रहे हैं.पुलिस द्वारा जब भी छापामारी की जा रही है तो घर पर महिलाएं और बुजुर्ग ही पाए जा रहे हैं. इधर छापेमारी होने से नामजद सहित अन्य लोगो में दहशत बना हुआ है. निर्दोष को फंसा रही है पुलिस: पूर्व मंत्री हथौड़ा में जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने पुलिस प्रशासन पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.निर्दोष लोगों को फंसाए जाने से लोगों के बीच भय का माहौल है. उन्होंने कहा है कि इस पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को भी पुलिस द्वारा आरोपित कर दिया गया है.जबकि मुखिया द्वारा लोगों को समझाया जा रहा था.समझाने बुझाने के मामले को लेकर वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा मुखिया को आरोपित कर दिया गया है. इसके अलावा भी इस मामले में अन्य कई निर्दोष लोगों को आरोपित कर दिया गया है.इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. किसी मामले में अगर समझाने बुझाने वालों को आरोपित किया जाएगा तो समाज पर इसका गलत संदेश पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version