20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथौड़ा में स्थिति हो रही है सामान्य

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में हुई महावीरी जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासन से हुए विवाद मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसके डर से लोग फरार चल रहे हैं. पथराव व आगजनी की घटना के तीसरे दिन रविवार को भी पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. पुलिस कैंप कर रही है.

सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में हुई महावीरी जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासन से हुए विवाद मामले में 45 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसके डर से लोग फरार चल रहे हैं. पथराव व आगजनी की घटना के तीसरे दिन रविवार को भी पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. पुलिस कैंप कर रही है. शुक्रवार की संध्या हथौड़ा का महावीरी झंडा का जुलूस निकलना था. इलाका संवेदनशील होने के कारण अखाड़ा का रूट तय करते हुए निर्धारित मार्ग से ही जुलूस ले जाने का निर्देश प्रशासन ने दिया था. वहीं स्थानीय लोगों को यह भी निर्देश दिया गया था कि अखाड़ा में पांच से सात की संख्या में लोग जाएंगे और फिर वापस लौट आएंगे. शुक्रवार की संध्या अखाड़ा का जुलूस निकला. तय रूट से अखाड़ा जा रहा था. हथौड़ा गांव के पूरब दिशा में सिरकटही टोला है. उस टोला पर हथौड़ा गांव के सभी अखाड़े हथौड़ा गांव के बीच रास्ते से जुलूस लेकर जाते हैं. वहां सभी अखाड़े एकत्रित होकर पुनः गांव के बीचों बीच रास्ते से मुख्य सड़क पर जाकर टेढ़ीघाट बाजार पर ले जाकर सम्पन्न कर देते हैं. गांव में जिस रास्ते से जुलूस जाता है वह रास्ता बहुत संकीर्ण है. उस रास्ते से सिर्फ पांच लोगों को ही मूर्ति और झंडे को ले जाने के लिए प्रशासन दबाव बना रही थी, जो अखाड़े के कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर प्रशासन और अखाड़े के लोगों में झड़प हुई थी तो लोग मार्ग अवरूद्ध कर धरने पर बैठ गये थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया था. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी.इसी बीच कुछ असामाजिक तत्त्वों ने स्थानीय बीडीओ के वाहन को आग के हवाले कर दिया था.जहां इस मामले में पुलिस ने 45 नामजद और 150 पर प्राथमिकी दर्ज की हैं जिसमे पांच लोगों को जेल भेज दिया हैं.वही नामजद व अज्ञात की पहचान कर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि स्थिति सामान्य है.आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें