शौचालय विहीन परिवारों की समस्या जल्द होगी दूर: डीडीसी
सीवान. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान की शुरूआत हुई. समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
संवाददाता,सीवान. विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान की शुरूआत हुई. समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ तथा सुरक्षित शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है.इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का संचालन किया जायेगा.यह अभियान 10 दिसम्बर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलेगा. इस अभियान में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रखरखाव पर बल प्रदान किया जायेगा. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा.शौचालय की उपलब्धता, उपयोग, सफाई, मरम्मत, रखरखाव, सुंदरीकरण इत्यादि हेतु जिला, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.इसको लेकर सामुदायिक चर्चा, जीविका आधारित जन-जागरूकता गतिविधियां, स्कूल व कॉलेज आधारित गतिविधियां, संध्या चौपाल, श्रमदान, रैली इत्यादि का आयोजन किया जायेगा.शौचालय विहीन परिवारों एवं संस्थागत शौचालय स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों इत्यादि का सर्वेक्षण कर शौचालय की सुलभता प्रदान की जाएगी. लोगों को अपने-अपने शौचालयों को साफ-सफाई. रंग-रोगन कर दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, कलम पेंटिंग समेत अन्य चित्रण शैली में सुंदर चित्रण कराने हेतु उत्प्रेरित किया जायेगा. इसमें सर्वश्रेष्ठ कार्य का जिला स्तर पर चुनाव कर सम्मानित किया जायेगा. सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को कार्यशील एवं सुचारू बनाया जाना सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम में जसौली पंचायत के सैफून निशा, जसौली पंचायत के सफीना, भरवलिया पंचायत के विद्यान्ती देवी एवं सहलौर पंचायत के पवन कुमार को शौचालय निर्माण के उपरांत राशि का चेक भी वितरित किया गया.उप विकास आयुक्त के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाने हेतु रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है