हवा व कोहरे ने बढ़ायी कनकनी
मौसम की मार के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.रविवार को भी मौसम का कमोबेश यही हाल रहा. दिन की शुरूआत के साथ 11 बजे हल्की धूप ने ठंठ से परेशान लोगों को राहत दी और चार बजे के आस-पास ही सूरज ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा. धूप निकलने पर बच्चे भी मैदान में खेलते नजर आये.हालांकि संध्या होते ही गलन शुरू हुई और लोग घरों में दुबक गए.
संवाददाता,सीवान. मौसम की मार के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.रविवार को भी मौसम का कमोबेश यही हाल रहा. दिन की शुरूआत के साथ 11 बजे हल्की धूप ने ठंठ से परेशान लोगों को राहत दी और चार बजे के आस-पास ही सूरज ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा. धूप निकलने पर बच्चे भी मैदान में खेलते नजर आये.हालांकि संध्या होते ही गलन शुरू हुई और लोग घरों में दुबक गए. जिले में अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 09 डिग्री दर्ज की गयी. अगले एक सप्ताह तक इसी प्रकार ठंड रहने की संभावना जतायी जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है. लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है, खासकर बच्चों और बुर्जुगों को थोड़ा परहेज से रहना चाहिए. मॉनिंग वॉक के लिए भी बीमार लोगों को परहेज करना चाहिए. ठंड से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. मुख्य रूप से सर्दी-खांसी ज्यादा बढ़ रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों के बीच कंबल बांटना भी शुरू किया गया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. ठंड से सुबह में स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी ठंड में भी कक्षा आठ से उपर की कक्षायें चलती रही. सुबह में कोहरे और ठंड से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह में स्कूल जाने सबसे अधिक ठंड व कोहरे का सामना स्कूल के छात्रों को करनी पड़ रही है. अभिभावक संजय कुमार, आनंद कुमार, सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रशासन को ठंड व कोहरे को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है