13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीटवेव में लोगों की बढ़ी परेशानी, पारा पहुंचा 43 पर

सीवान. गर्मी का कहर जारी है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तीखी धूप और तेज गर्म हवा लोगों को परेशान कर रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

संवाददाता, सीवान. गर्मी का कहर जारी है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तीखी धूप और तेज गर्म हवा लोगों को परेशान कर रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम के जानकारों का मानना है कि 42 डिग्री से अधिक तापमान होना मानव ,पशु पक्षी व पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होता है. इस समय बेहद सावधानी बरतनी जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. खासकर बच्चे और बुजुर्ग को विशेष परहेज की जरूरत है. दिन के 10 बजने के बाद ही गर्म हवा व तीखी धूप रफ्तार पकड़ ले रही है. अभी 10 दिनों तक नही मिलेगी राहत मौसम विभाग की माने तो इस बार गर्मी पिछली रिकार्ड तोड़ने वाली है. इस साल तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के जानकार डा. मनोज कुमार गिरी ने बताया कि आगामी दस दिन तक अधिकतम तापमान 40 से 43 और न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आर्द्रता होने के चलते लोगों 45 से 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी महसूस होगी. मानसून के आगमन के बाद ही गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. रोज तेज गर्म हवा चलेगी. भीषण गर्मी से स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित भीषण गर्मी का सीधा असर लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. गर्मी से उल्टी-दस्त, पेट दर्द के साथ ही डायरिया ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. लोगों को इस मौसम में हमेशा साफ पानी या पानी को उबाल कर ही पीना चाहिए. वंही गर्मी का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ रहा है. गर्मी के कारण उल्टी दस्त, बुखार, पेट में दर्द, सांस की बीमारी आदि रोग बच्चों में हो रहे हैं. ज्यादातर बच्चे उल्टी दस्त के अलावा वायरल फीवर से भी परेशान हो रहे हैं. रोजाना 8-10 बच्चे सरकारी अस्पताल में गर्मी से होने वाली बीमारी से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज उपचार करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें