सीवान. पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहीं उनकी पत्नी हेना शहाब के एक बार फिर राजद में इंट्री की चर्चा जोरों पर है. बुधवार की रात पटना में राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर एक बैठक के बाद चर्चा को बल मिला है. बैठक में हेना शहाब के साथ उनके बेटे ओसामा के भी शामिल रहने की बात कही जा रही है. जानकार लोकसभा चुनाव में सारण प्रमंडल की चारों सीट पर राजद समेत महागठबंधन की हार के बाद नये समीकरण को जरूरी मान रहे हैं. राजद से नाता तोड़कर सीवान सीट पर हेना शहाब ने निर्दलीय भाग्य आजमाया था, जिसका नतीजा रहा कि राजद यहां तीसरे स्थान पर चली गयी, जबकि हेना अच्छी बढ़त के बाद भी चुनाव हार गयीं. इसके बाद से चुनाव परिणामों को लेकर मंथन का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव के परिणाम का आंकलन करनेवालों का कहना है कि हेना की बगावत का नतीजा रहा कि आसपास की सीटों पर भी अधिकतर अल्पसंख्यक मत राजद के हिस्से में नहीं गया. इसका नतीजा रहा कि सीवान के अलावा गोपालगंज, महाराजगंज व सारण की सीट भाजपा व उसके गठबंधन के खाते में चली गयीं. लोकसभा चुनाव के बाद अब अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों को देख राजद में आगामी चुनाव में अपने भविष्य को लेकर चिंता स्वाभाविक है. वर्तमान में सीवान जिले के आठ सीट में से दरौंदा को छोड़ सभी पर महागठबंधन का कब्जा है.अ गर अल्पसंख्यक मतदाताओं की नाराजगी बरकरार रही तो विधानसभा चुनाव के नतीजे भी उलट सकते हैं. ऐसे में राजद भी शहाबुद्दीन परिवार से करीबी बढ़ाने में कोई गुरेज करना नहीं चाहती. बैठक में चर्चा के अनुसार चंद दिनों में हेना शहाब के राजद ज्वाइन कर लेने की बात कही जा रही है. बिहार के कोटे से रिक्त हुयी राज्यसभा सीट के लिये होने वाले चुनाव में हेना शहाब के राजद से उम्मीदवारी की बात की जा रही है, तो कुछ लोग विधानसभा चुनाव में रघुनाथपुर सीट से हेना के बेटे ओसामा शहाब व अन्य सीट से उनकी बहू के भाग्य आजमाने की बात कर रहे हैं. हालांकि हेना शहाब ने बात को नकारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है