हिंसक झड़प में पिता की मौत, दो बेटा जख्मी

मुफ्फसिल थाने के सरावे टोला मठिया गांव में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें पिता की मौत हो गयी और दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. मृत जीतन यादव मुफ्फसिल थाने के सरावे टोला मठिया गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र था. जख्मी बेटों में 22 वर्षीय मुकेश यादव एवं 25 वर्षीय सोनेलाल यादव शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:27 PM
an image

सीवान. मुफ्फसिल थाने के सरावे टोला मठिया गांव में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें पिता की मौत हो गयी और दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. मृत जीतन यादव मुफ्फसिल थाने के सरावे टोला मठिया गांव निवासी रामप्रवेश यादव का पुत्र था. जख्मी बेटों में 22 वर्षीय मुकेश यादव एवं 25 वर्षीय सोनेलाल यादव शामिल है.जख्मी सोनेलाल यादव ने बताया कि बुधवार को सरावे टोला मौजे गांव के मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने को लेकर लोगों से विवाद हुआ था. लेकिन मामला शांत करा दिया गया था. उसने बताया कि गुरुवार को सरावे टोला मठिया गांव से हमलोग अघईला पोखरा पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने गये. वहां घात लगाये लगाये मौजे गांव के 25 से 30 लोगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया और पिता व उसके दो बेटों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में जीतन यादव की मौत हाे गयी. इधर, मुकेश यादव की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद दो गांवों के बीच तनाव बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version