Siwan News : ””गृहमंत्री अमित शाह की नैतिकता हो गयी है समाप्त””
सड़क मार्ग से गोपालगंज कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जा रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चाप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
सीवान. सड़क मार्ग से गोपालगंज कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जा रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चाप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने के बाद गाजे-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडे के नेतृत्व में माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने शाल और बुके देकर के स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह को जल्द-से-जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आंबेडकर का अपमान करके सारी हदें पार कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान की रक्षा के लिए और पिछड़ों-दलितों के सम्मान के लिए संघर्ष कर रही है. किसी भी स्थिति में आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
गृह मंत्री का फूंका पुतला
सीवान शहर के राजेंद्र पथ पर शनिवार को जुलूस निकाल कर भीम आर्मी सहित बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जेपी चौक पर पुतला दहन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है. बाबा साहब का नाम लेना कोई फैशन नहीं, समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतिक है. भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव दीपक सम्राट ने कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को अधिकार दिलाये. बाबा साहब को भगवान से तुलना करना उनकी विचारधारा की गहराई और संविधान निर्माण में उनके योगदान को कमतर आंकने का प्रयास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है