बिहार के सीवान में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप रविवार और सोमवार की रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक बिजली के खंभे से टकरा गई. बिजली पोल से टकराने के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई. इस दुर्घटना में चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना में अबतक सिर्फ एक युवक की पहचान हो पाई है. जबकि बुरी तरह से जलने के कारण दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना में मृतक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी बच्चा प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य मृतकों के शव को जली कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास हुई. जब लोगों की नजर सड़क के किनारे झाड़ी में धु-धुकर जलती हुई गाड़ी पर पड़ी.
घटना में बताया जा रहा है कि जब नियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकराई. उस समय चालक तेज झटके की वजह से गाड़ी से बाहर गिर गया. दुर्घटना के बाद जोरदार धमाके के साथ गाड़ी में आग लग गई. आग की जोरदार लपटे की वजह से कार में बैठे दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई. जबकि तीसरा गाड़ी चालक गंभीर रूप झुलस जाने से उसकी भी मौत हो गई है. हालांकि घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: हाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और CM नीतीश कुमार ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सराय ओपी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद स्कॉर्पियो के पास से एक व्यक्ति का डेड बॉडी मिला है, जो पूरी तरह खून से लथपथ था. अंदेशा लगाई जा रही है कि यह व्यक्ति कार चला रहा होगा और कार की टक्कर हो जाने के बाद झटके से बाहर आ गया होगा. जिससे गंभीर चोट लगने के बाद उसकी भी मौत हो गई होगी. जबकि कार में बैठे दो अन्य लोगों की झुलस कर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.