मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प के साथ जारी हुआ स्वीप कोषांग का लोगो

matadaan pratishat badhaane ke sankalp ke saath jaaree hua matadaan pratishat vrddhi ka logo

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:58 PM

सीवान. मतदाता जितनी अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत और समृद्ध होगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सोमवार को आंबेडकर भवन में स्वीप कोषांग का लोगो जारी करते हुए कही.मतदाता निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान करे यह देखना तो हमारा काम है ही साथ ही अधिक से अधिक मतदाता वोट देने पोलिंग बूथ पर पहुंचे इसके लिये उनको प्रोत्साहित करना भी चुनाव आयोग व इसमें लगे विंग का काम है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर डिजाइन स्वीप का लोगो टीम द्वारा काफी मेहनत से बनाया गया है,जिसके लिये टीम बधाई का पात्र है.इस लोगो में बुजुर्ग,युवा,दिव्यांग,महिला सभी मतदाताओं को शामिल किया गया है,जिससे सभी इसमे अपने को शामिल समझे.जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वैसे बूथ जहा पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा है,उसपर विशेष फोकस करना है वैसे युवा जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनको भी जागरूक करना है. इस अभियान में आशा,जीविका दीदी,आगनबाड़ी सेविका व सहायिका सहित ग्राउंड वर्कर शामिल रहेंगे. इसके पूर्व डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला सूचना भवन में संचालित स्वीप कोषांग,मीडिया,एमसीएमसी,पेड न्यूज कोषांग का निरीक्षण किया . इस दौरान उन्होंने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी सहित कोषांग में प्रतिनियुक्त अन्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया . निरीक्षण के क्रम में उनके साथ अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी .जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता , नजारत उप समाहर्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version