15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनगंज में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

.शुक्रवार की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

संवाददाता,हुसैनगंज.शुक्रवार की रात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. थाना क्षेत्र के छपियां नहर पुलिया के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया.हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया, वहीं घायल युवक दर्द से काफी देर तक कराहता रहा.स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उसकी थाना क्षेत्र के छाता निवासी विनित के रूप में पहचान हुई. हरिहांस के रगड़ टोला पर सड़क पार कर घर जा रहे स्थानीय शिवपूजन यादव को चारपहिया वाहन ने टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों ने आनन फानन में घायलावस्था में सदर अस्पताल सीवान लेकर पहुंचे.जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.बताया जाता है कि अंधेरे का लाभ उठा कर ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने भतीजे की शादी में पूरे परिवार के साथ 22 नवम्बर को जयपुर से घर आया था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्रशासन द्वारा शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें