16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा में हुसैनगंज व जीरादेई प्रखंड जायेंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी भी तेजी से की जा रही है. यात्रा को देखते हुए मचकना को स्मार्ट गांव बनाया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम की घोषणा के बाद से और तैयारियां तेज हो गयी है.

संवाददाता, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत सात जनवरी को हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारी भी तेजी से की जा रही है. यात्रा को देखते हुए मचकना को स्मार्ट गांव बनाया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम की घोषणा के बाद से और तैयारियां तेज हो गयी है. सीएम के आगमन को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सीएम पटना से सीधे पुलिस लाइन मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. सीएम हुसैनगंज प्रखंड के मचकना सड़क मार्ग से आयेंगे.यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. गांव में भ्रमण कर विकास योजनाओं को देखेंगे और जीविका दीदीयों से बात भी करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी भी मचकना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुकी है. थ्री-डी़ से भवनों को किया जायेगा प्रदर्शित- सीएम सड़क मार्ग से जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव भी पहुंचेंगे. यहां उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से शिलान्यास की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. आंबेडकर भवन परिसर में 3 डी़ नक्शा तैयार कर विभिन्न विभागों के द्वारा बनाये जा रहे भवनों को प्रदर्शित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नक्शा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, एससी-एसटी आवासीय छात्रावास, वृहद आश्रम, साइबर थाना,केंद्रीय विद्यालय, स्टेडियम, स्विमिंग पुल, हॉस्पीटल, आपदा भवन आदि को प्रदर्शित किया जा रहा है. सभी कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद वे सड़क से ही जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष पहुंचेंगे. जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर बनाये गये नोडल पदाधिकारी- सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है़ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने यात्रा के दृष्टिकोण से आवश्यक व्यवस्था करने के लिये नोडल पदाधिकारियों व उनके सहायता करने के लिये पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. सभी को निर्देश दिया है कि आवंटित कार्यों व कोषांगों की तैयारी तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करेंगे. प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी कोषांग, आवंटित कार्य, कार्य स्थल के पूर्ण प्रभार में रहेंगे. डीएम ने कहा है कि पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड निर्माण होगा. इसके लिये सदर एसडीओ को जिम्मेवारी दी गयी है. हुसैनगंज प्रखंड के मचकना में निरीक्षण को लेकर तैयारियां चल रही है और सभी कार्य को उप विकास आयुक्त के देख-रेख में पूरा किया जायेगा. जबकि जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव में योजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास होगा. इसकी तैयारी अपर समाहर्ता के देखरेख में चल रही है. शहर के लक्ष्मीपुर आंदर ढाला को प्राथमिकता कार्य योजना स्थल के रूप में चयन किया गया है. इसके नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बनाया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दिन आंदर-सीवान मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सकते है. निरीक्षण के दौरान सड़क के चौड़ीकरण कार्ययोजना का घोषणा भी कर सकते है. इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि सीएम को शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये प्रस्तावित बाइपास सड़क निर्माण को लेकर भी स्थल को दिखाया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान शहर को बाइपास सड़क निर्माण की भी तोहफा मिल सकता है. यहां से आने के बाद वे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक अंबेडकर भवन संवाद कक्ष में करेंगे. इसकी तैयारी बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार व अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन व ओएसडी के देखरेख में चल रही है. विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेवारी विशेष कार्य पदाधिकारी को दी गयी है ताकि सभी स्थलों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती हो सकें. यातायात नियंत्रण कोषांग की जिम्मेवारी शहरी एवं भ्रमण स्थलों पर जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दी गयी है. सभी स्थलों पर साफ-सफाई की जिम्मेवारी वरीय उप समाहर्ता रेयाज अहमद खां को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें