Loading election data...

इ-रिक्शा गड्ढे में गिरा,तीन शिक्षिकाएं घायल

सोमवार की अहले सुबह इ-रिक्शा के खाई में गिर जाने से तीन शिक्षिकाएं गंभीर रुप से घायल हो गयीं. उनका इलाज सदर अस्पताल सीवान में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:39 PM

बड़हरिया. सोमवार की अहले सुबह इ-रिक्शा के खाई में गिर जाने से तीन शिक्षिकाएं गंभीर रुप से घायल हो गयीं. उनका इलाज सदर अस्पताल सीवान में किया गया. उमावि पकड़ी की तीन शिक्षिकाएं इ-रिक्शा से अपने स्कूल आ रही थीं कि सीवान -औराईं मुख्यमार्ग के लकड़ी-औराईं मार्ग में इ-रिक्शा असंतुलित होकर औराईं पुल के पास खाई में गिर गया.जिससे तीनों शिक्षिकाएं गंभीर रुप से घायल हो गयीं. ग्रामीणों ने सभी घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला. और इलाज के लिए शिक्षक अभय कुमार शर्मा व पंकज कुमार सहित ग्रामीणों उन्हें सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार ने बताया कि समय से स्कूल पहुंचने के चक्कर में तेज गति से विद्यालय आ रही थीं कि स्कूल पहुंचने के पूर्व ही यह सड़क हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि घायलों में शिक्षिका पूनम कुमारी, कुमारी प्रियंका व कल्पना प्रियदर्शिनी शामिल हैं.बताया जाता है कि प्रियंका कुमारी का पैर टूट गया है.वहीं शिक्षिका के सिर में गंभीर चोट आयी है.जबकि कल्पना प्रियदर्शिनी का चेहरा कट गया है.एचएम अवनीश कुमार ने बताया कि कल्पना प्रियदर्शिनी को पांच टांके लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version