इमाम हुसैन की याद में निकला ताजिया

बुधवार को मुहर्रम के 10 वें दिन पैगंबर मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन की करबला में शहादत को नम आंखों से याद किया गया.मोहर्रम पर मातमी माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:54 PM

सीवान : बुधवार को मुहर्रम के 10 वें दिन पैगंबर मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन की करबला में शहादत को नम आंखों से याद किया गया.मोहर्रम पर मातमी माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया. मौके पर या हुसैन या हुसैन के से पूरा वातावरण गूंज उठा.इस अवसर पर विभिन्न आकार व रंग-बिरंगी ताजिये आकर्षण का केंद्र रहा.इसे लेकर मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रहीं. कड़ी सुरक्षा में ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रूटों से देर रात तक गुजरते रहे. इस दौरान ढोल, ताशे की आवास से पूरा इलाका गूंज उठा. मुहर्रम को लेकर शहर के प्रमुख सड़कों पर जुलूस निकाला गया. हर चौक-चौराहे पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. नगर के मखदुम सराय, शेख मुहल्ला, पुराना किला पोखरा, इस्माइल शहीद, नया बाजार, नया किला नवलपुर, कागजी मुहल्ला, चिकटोली, दक्षिण टोला, महादेवा आदि मुहल्ला से तजिया निकाला गया. जो शहर के मुख्यमार्ग होते हुए शांतिवट वृक्ष के रास्ते अग्रवाल टोली होते हुए नया किले के मैदान में पहुंचा.जहां से सभी ताजिया एक साथ नवलपुर कर्बला पहुंचा. जहां पहलाम किया गया. वही पूरे दिन तीखी धूप और उमश भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ताजियों को कंधा दिया.ताजिया को देखने के लिए शहर में गांव इलाके से भी लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. जगह-जगह पर ताजिया पर गुलाब जल बरसाया जा रहा था. साथ ही कई स्थानों पर पर फूल बरसाते लोग नजर आ रहे थे. कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन हुआ था. इस दौरान बच्चों ने मेले में झूले का खूब आनंद उठाया. सुरक्षा के चाक-चौबंद रही व्यवस्था मुहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये थे. उपद्रवी और शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिये गये थे. हर चौक चौराहे पर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. इस दौरान सीवान सदर एसडीएम सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व महाराजगंज एसडीओ व एसडीपीओ क्षेत्र में सुबह से लेकर रात तक चौकसी रखी थी. हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. इन लोगों द्वारा अतिसंवेदनशील स्थानों के रूप में कुछ स्थानों को चिह्नित करते हुए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. वहीं सोशल मीडिया पर निगरानी रखी गयी थी. ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे की रही नजर प्रशासन मुहर्रम को लेकर अलर्ट मोड में दिखा. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही थी.साथ ही साथ स्थानीय पुलिस क्षेत्र में गश्त करती दिखी. बिजली कटने से लोग रहे परेशान जुलूस के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा को लेकर मंगलवार की रात 11 बजे से बुधवार की सुबह सात बजे तक व बुधवार को दिन के दो बजे से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई.र बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा .रात्रि में जिले की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा . पानी व बिरयानी की रही व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी ताकि मेला देखने और अखाड़ा में शामिल लोग इस गर्मी में पानी पी सकें. अस्पताल रोड में मेला देखने आए लोगों के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी. जहां लोगों को बिरयानी उपलब्ध कराया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version