22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इम्यूनाइजेशन कॉर्नर के उद्घाटन आज

विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंर्तगत बलिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन रविवार को किया जाना है.

संवाददाता,सीवान. विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंर्तगत बलिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन रविवार को किया जाना है. जिसकी तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी सह चिकित्सक डॉ. अमित चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक सह मॉक ड्रिल किया गया. नोडल अधिकारी डॉ. अमित चंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बैठे लाभूको से सीधा संवाद भी किया जाएगा. .जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रविवार को राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी स्वास्थ्य संस्थान से पूरे बिहार में चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को वेब कास्टिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा. जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 2- 2 हेल्थ एंड वेलनेस सेटर सह एपीएचसी पर विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गया है.जहां हर तरह की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है.इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय के अशोक कुमार शर्मा, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज के बीएचएम मुजस्सम आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें