साबुन व मास्क बांटने के लिए लगी होड़
रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के गांव में कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए साबुन, मास्क व सैनिटाइजर बांटने के लिए होड़ लगी हुई है. इसके लिए पंचायत मुखिया सहित समाजसेवी, राजनीतिक दल अब आगे आ कर इससे बचने लिए सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए वितरण की काम लगे हुए […]
रघुनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के गांव में कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए साबुन, मास्क व सैनिटाइजर बांटने के लिए होड़ लगी हुई है. इसके लिए पंचायत मुखिया सहित समाजसेवी, राजनीतिक दल अब आगे आ कर इससे बचने लिए सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए वितरण की काम लगे हुए है. संठी पंचायत मुखिया निशा देवी, राजपुर पंचायत में मुखिया विमलेश प्रसाद, पंजवार पंचायत में मुखिया गोपाल सिंह, टारी पंचायत में समाज सेवीवा सरोज कुमार दास ने 32 सौ साबुन व 16 सौ मास्क, इस पंचायत की मुखिया रिंकू देवी ने सैकड़ों लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया. चकरी पंचायत में मुखिया लीलावती देवी, निखती कला पंचायत में मुखिया अजित सिंह, गभीरार पंचायत में मुखिया देवेंद्र प्रसाद नोनिया सहित अन्य पंचायतों की गांव में वितरण किया गया.